खुशखबरी: सर्वर ठीक हुआ, एक दिन में जारी किए 325 ई-पास


ग्वालियर। ई-पास जारी करने के लिए मैप आईटी द्वारा तैयार पोर्टल तीन दिन तक ठप रहने के बाद रविवार को कुछ ठीक चला। इसी कारण शाम छह बजे तक अलग-अलग जिलों के लिए 325 ई-पास जारी किए गए। तीन दिन तक सर्वर के ठीक से काम न करने के कारण दो हजार से ज्यादा आवेदन पेंडिंग होने का अनुमान है। इनकी वास्तविक संख्या पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रही है। 
  नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव ने कहा कि उन्होंने फर्जी पास को लेकर मिली शिकायतों को लेकर भी जांच पूरी कर ली है। शिकायत में जिन वाहनों को बार-बार मंजूरी देने का उल्लेख था, वह गलत निकला है। सिर्फ एक वाहन को नायब तहसीलदार फेरन सिंह धाकड़ द्वारा मुंबई के लिए मंजूरी दी गई थी। दूसरा आवेदन 2 मई को किया गया है, जो अभी पेंडिंग है। प्रदेश सरकार ने ई-पास के लिए मैप आईटी पोर्टल http://mapit.gov.in/covid-19  पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन करने की व्यवस्था की है। चूंकि अब आवेदनों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए सर्वर पर लोड आने से दिक्कत आ रही हैं। इसी कारण दो दिन से इसे बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।