अब फिर बाजार बंद, मोहल्लों में भी सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी दुकानें

ग्वालियर। दुकानों पर भीड़ व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से दाल बाजार की थोक व खेरिज दुकानें कलेक्टर ने बंद रखने का आदेश जारी किया है। पिछले 4 दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही सब्जी, दवा, पेट्रोल व अन्य सेक्टर को दी गई छूट का समय भी घटा दिया गया है। रविवार सुबह शहरी क्षेत्र के वार्डों में सफाई व डिसइन्फेक्शन का अभियान चलेगा। इसमें आम नागरिक, क्षेत्र के इसींडेंंट कमांडर व पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। धारा-144 के संशोधित आदेश में कलेक्टर ने फल मंडी, किसानों द्वारा आड़तियों को सब्जी का विक्रय व दूध, ब्रेड, अंडे की बिक्री का समय यथावत रखा है।